december se padhai kaise kare : दिसंबर से पढ़कर कैसे बोर्ड परीक्षा में टॉपर बने

december se padhai kaise kare

december se padhai kaise kare : दिसंबर से पढ़कर कैसे बोर्ड परीक्षा में टॉपर बने

अगर आपका भी बोर्ड परीक्षा 2025 में है । और फरवरी में होने वाला है और आप लोग अभी तक कुछ नहीं पड़े हैं । तो यह पोस्ट आपके लिए काफी ज्यादा महत्वपूर्ण है इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे कि आप लोग दिसंबर से कैसे पढ़ कर बोर्ड परीक्षा में 450 से ज्यादा नंबर ला सकते हैं। december se padhai kaise kare एक-एक पॉइंट बताएंगे और एक-एक पॉइंट को आपको ध्यान में रखना है और उसका पालन भी आपको करना है । क्योंकि यह आपके पास अंतिम मौका है अगर आप लोग अभी तक कुछ नहीं पड़े हैं तो अभी से भी पढ़कर बोर्ड एग्जाम में काफी अच्छा नंबर ला सकते हैं।  बस हम आपको जो बताएंगे वही आपको पढ़ना है ।

स्मार्ट स्टडी जरूर करें 

अगर आपको दिसंबर से पढ़कर टॉपर बनना है तो आपको हार्ड वर्क की जरूरत नहीं है। 8 घंटा पढ़ने की जरूरत नहीं है बस आपको अब स्मार्ट वर्क करना है। स्मार्ट वर्क क्या होता है हम आपको बताते हैं । स्मार्ट वर्क यानी वह क्वेश्चन पढ़े जो बोर्ड एग्जाम में आए। तो सबसे पहले आपको पता लगाना है कि किस-किस टॉपिक से क्वेश्चन बोर्ड एग्जाम में सबसे ज्यादा पूछते हैं । december se padhai kaise kare और कैसे-कैसे प्रश्न बोर्ड एग्जाम में सबसे ज्यादा पूछते हैं। वैसे क्वेश्चन पर आपको बहुत ही ज्यादा ध्यान देना है । और उसे याद रखना है यह आपको कैसे पता चलेगा कि कौन सा क्वेश्चन सबसे ज्यादा परीक्षा में आता है । तो उसके लिए आपको क्वेश्चन बैंक से देखना होगा। आपके पास क्वेश्चन बैंक होना चाहिए।

 

क्वेश्चन बैंक से पढ़ाई करना जरूरी है 

अगर आपका फाइनल बोर्ड परीक्षा 2025 में है । और दिसंबर आ गया और आप कुछ नहीं पड़े हैं । तो सबसे बेस्ट अगर कोई किताब है तो वह है क्वेश्चन बैंक । अगर आप लोग क्वेश्चन बैंक की तैयारी 2 महीने में कर लेते हैं। तो बोर्ड एग्जाम में आपका बहुत ही अच्छा नंबर आएगा।  december se padhai kaise kare क्योंकि क्वेश्चन बैंक का 60 से 70% क्वेश्चन सीधे आपके फाइनल बोर्ड परीक्षा में आता है । तो परीक्षा की दृष्टिकोण से क्वेश्चन बैंक सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण है क्वेश्चन बैंक आप लोग खरीद लीजिए। और उसकी पढ़ाई शुरू कर दीजिए ।

पढ़ने का टाइम टेबल जरूर बनाए–

अगर आप लोग पढ़ने का टाइम टेबल नहीं बनाते हैं । और ऐसे ही पढ़ते हैं तो आपकी पढ़ाई कभी भी पूरी नहीं हो पाएगी। पढ़ने के लिए आप लोग सबसे पहले अपना एक टाइम टेबल बनाइए । देखिए कि आप लोग कब फ्री रहते हैं । december se padhai kaise kare जब फ्री रहते हैं अपने हिसाब से कम से कम 6 घंटा का टाइम टेबल आपको बनाना है । इस 6 घंटे में आपको सभी विषयों को पढ़ाना है । एक-एक घंटा जब आप सब विषयों को पढ़ेंगे। तो सभी विषय आपके स्ट्रांग होगा । और बोर्ड परीक्षा में काफी अच्छा नंबर आएगा । सभी विषयों को आपको पढ़ाई करना है। december se padhai kaise kare 

टाइम टेबल आप लोग ऐसे भी बना सकते हैं । जैसे सुबह में जवाब फ्री रहते हैं तो समय 2 घंटा पढ़ सकते हैं । दोपहर में जब भी आप फ्री होते हैं तब 2 घंटा आप लोग पढ़ सकते हैं। शाम में जब भी फ्री रहते हैं तब 2 घंटा आप लोग पढ़ सकते हैं ।  december se padhai kaise kare ऐसे करके आपका 6 घंटा भी पूरा हो जाएगा पढ़ाई का । और आपके ऊपर प्रेशर भी नहीं आएगा । ऐसे ही आपको टाइम टेबल बनाना है

महत्वपूर्ण क्वेश्चन का नोट्स जरूर बनाएं

अगर आप लोग सेल्फ स्टडी कर रहे हैं तो इंपोर्टेंट क्वेश्चन को खोजिए। जो बोर्ड एग्जाम में आता है और उस इंपोर्टेंट क्वेश्चन को आप लोग नोट्स बनाएं और उसे याद रखें । हमेशा रिवीजन करें, दूसरा अगर आप लोग ऑनलाइन पढ़ाई करते हैं तो ऑनलाइन में भी महत्वपूर्ण नोट्स दिया जाता है । december se padhai kaise kare और वहाँ क्वेश्चन बताया जाता है तो उससे भी आप लोग याद रख सकते हैं।  वह भी परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण है ।

 

पढ़ा हुआ क्वेश्चन कैसे याद रखें 

बहुत से विद्यार्थी यह टेंशन में रहते हैं कि हम प्रश्न याद किया और 2 दिन बाद भूल गए। और इसी टेंशन में वह विद्यार्थी पढ़ाई नहीं करते हैं मन से। क्योंकि वह सोचते हैं कि जो हम याद करते हैं वह भूल जाते हैं। अगर आपको प्रश्न हमेशा के लिए याद रखना है तो हम आपको बताते हैं कि आप कैसे याद रख सकते हैं । जब भी आप लोग क्वेश्चन को याद करें तो उसका रिवीजन रोज-रोज करें । december se padhai kaise kare अगर आप लोग रिवीजन छोड़ दीजिएगा तो वह प्रश्न आपको कभी भी याद नहीं रहेगा । अगर रिवीजन रोज-रोज करेगा तो प्रश्न आपको याद हो जाएगा । अगर आप ऑब्जेक्टिव याद करना चाहते हैं तो इसके लिए ऑनलाइन टेस्ट लगाइए । हमारे वेबसाइट पर ऑनलाइन टेस्ट लगता है तो आप लोग यहां से भी लगा सकते हैं । और ऑनलाइन टेस्ट देने से ऑब्जेक्टिव वह याद हो जाता हैं । december se padhai kaise kare और सब्जेक्टिव के लिए आप लोग रिवीजन करिए जो प्रश्न आप लोग याद करते हैं उसका रिवीजन करते रहिए।

समय बचाने पर ध्यान दें और बचे हुए समय में पढ़ाई करें

जैसे ही दिसंबर शुरू होता है शादी विवाह शुरू हो जाता है । जिसमें आपका टाइम बहुत ही ज्यादा बर्बाद होता है, तो शादी विवाह में ज्यादा आपको व्यस्त नहीं रहना है । और टाइम निकाल कर आपको पढ़ाई करते रहना है । december se padhai kaise kare अगर आपको परीक्षा में अच्छा नंबर लाना है तो और दोस्त के साथ कम से कम समय बिताना है । क्योंकि बोर्ड परीक्षा में कम समय बचा हुआ है और पढ़ाई करते समय कभी भी आपको गाना नहीं बजाना है । नहीं तो पढ़ाई ठीक से नहीं हो पता है । 

december se padhai kaise kare

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top