bihar board mein top kaise kare : बिहार बोर्ड में टॉपर बने बस ये 4 पॉईं से

bihar board mein top kaise kare

bihar board mein top kaise kare : बिहार बोर्ड में टॉपर बने बस ये 4 पॉईं से

अगर आप भी बिहार बोर्ड से पढ़ रहे हैं और आपकी तैयारी उतनी अच्छी अभी तक नहीं हो पाई है । और आपको बोर्ड एग्जाम में 450 से ज्यादा नंबर लाना है।  तो आज किस पोस्ट में हम आपको बताएंगे कि अभी से पढ़कर फाइनल बोर्ड परीक्षा में 450 सौ से ज्यादा नंबर कैसे लेकर आए । bihar board mein top kaise kare इसके लिए हम आपको चार महत्वपूर्ण बिंदु बताएंगे । उसे चारों बिंदु को काफी अच्छी तरीके से आपको पढ़ना है और उसका पालन करना है ।

सभी बच्चों का सपना होता है कि बोर्ड एग्जाम में मेरा सबसे अच्छा नंबर है । और इसी सपने को लेकर बच्चे बहुत ही ज्यादा मेहनत करते हैं और मेहनत अगर सही तरीके से होगा तो आप लोग बोर्ड एग्जाम में अच्छा नंबर ला पाएंगे । bihar board mein top kaise kare लेकिन बहुत सारे बच्चे मेहनत सही तरीके से नहीं कर पाते हैं जिससे उनका बोर्ड परीक्षा में बहुत ही काम नंबर आता है । तो आज किस पोस्ट में हम आपको बताएंगे की बोर्ड एग्जाम में आप लोग कैसे 450 सौ से ज्यादा नंबर ला सकते हैं बस कुछ महीना पढ़ के ।

बोर्ड एग्जाम में अच्छा नंबर लाने के लिए इस चार महत्वपूर्ण बिंदुओं को काफी अच्छी तरीके से पढ़ें और इसे समझ :

किताबों का सही चुनाव करें

बोर्ड एग्जाम की तैयारी का बच्चों पर प्रेशर बहुत ज्यादा होता है । और ज्यादा प्रेशर होने के कारण बच्चे अच्छी किताबें को नहीं पढ़ पाते हैं । बोर्ड एग्जाम में अच्छा नंबर लाने में किताब एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है । किताबों का अच्छी तरीके से चुनाव करना चाहिए यह आपको देखना चाहिए कि कौन सा किताब से बोर्ड परीक्षा में प्रश्न आ रहे हैं । bihar board mein top kaise kare और जिस किताब से बोर्ड परीक्षा में प्रश्न आते हैं वही किताब को पढ़ना चाहिए ।

बोर्ड एग्जाम में सबसे ज्यादा प्रश्न आपके क्वेश्चन बैंक और एनसीईआरटी बुक से आता है । तो अभी तक आप क्वेश्चन बैंक नहीं पड़े हैं और एनसीईआरटी बुक नहीं पढ़े हैं । तो कृपया करके उसे पढ़े और उससे जो भी महत्वपूर्ण प्रश्न है उसका नोट्स बनाइए क्योंकि bihar board mein top kaise kare इन्हीं दोनों किताबों से बोर्ड परीक्षा में प्रश्न आते हैं।

समय का सही उपयोग करें

परीक्षा में बहुत ही कम समय बचा हुआ है ऐसे में एक-एक पल काफी ज्यादा महत्वपूर्ण है । और समय को ऐसे ही आपको व्यर्थ नहीं करना चाहिए जो भी आपके पास समय है उसे समय में आपको पढ़ाई करना चाहिए। जैसे आपको पता है कि बोर्ड एग्जाम में बहुत ही कम समय बचा हुआ है तो बचे हुए समय में अब आपको पढ़ाई ही करना चाहिए bihar board mein top kaise kare उसे बचे हुए समय को ऐसे ही बर्बाद नहीं करना चाहिए ।

पढ़ने का सही टाइम टेबल बनाना चाहिए

अगर आपको बोर्ड एग्जाम में काफी अच्छा नंबर लाना है तो आपको कम से कम 5 से 6 घंटे की पढ़ाई करना चाहिए । और 5 से 6 घंटा एक ही बार में न पढ़ें ।  इसके लिए आप लोग अपना टाइम टेबल अवश्य बनाएं।  सुबह में जब भी आपको टाइम मिलता है तो 2 घंटे का टाइम टेबल बनाइए । फिर दोपहर में जब भी आपको टाइम मिलता है तो 2 घंटे का टाइम टेबल बनाइए । bihar board mein top kaise kare फिर शाम को जब भी आपको टाइम मिलता है 2 घंटे का टाइम टेबल बनाइए । इस प्रकार आपका 6 घंटा का पढ़ाई भी पूरी हो जाएगी और आपको पता भी नहीं चलेगा ।

इंपॉर्टेंट प्रश्नों का नोट्स जरूर बनाएं

अगर बोर्ड एग्जाम की तैयारी कर रहे हैं तो परीक्षा के अंतिम दिनों में रिवीजन के लिए नोट्स काफी ज्यादा महत्वपूर्ण होते हैं । नोट्स में केवल इंपोर्टेंट क्वेश्चन को लिखें और उसे इंपोर्टेंट क्वेश्चन का रिवीजन करें । आपलोग का परीक्षा नजदीक आए तो रिवीजन नोट्स से ही करें । bihar board mein top kaise kare नोट्स परीक्षा में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है तो नोट्स आप लोग जरूर बनाएं । और उसे नोट्स में इंपोर्टेंट क्वेश्चन लिखें और उसका आपलोग बार-बार रिवीजन करें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top