Prakash ke Apvartan ka Objective Question : प्रकाश का अपवर्तन सभी महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव : Online Test – prakash ke apvartan ka objective question
प्यारे बच्चों आज के इस पोस्ट में हम आप लोगों के लिए बिहार बोर्ड परीक्षा 2026 में पूछे जाने वाले संपूर्ण संभावित महत्वपूर्ण वस्तुनिष्ठ ऑब्जेक्टिव क्वेश्चंस पढ़ने वाले हैं जो की बिहार बोर्ड का भौतिक विज्ञान के महत्वपूर्ण अध्याय जो कि दूसरा पाठ है प्रकाश के अपवर्तन Prakash ke Apvartan ka Objective Question चैप्टर के ऑब्जेक्टिव प्रश्नों का धमाकेदार ऑनलाइन टेस्ट लेंगे और उनके साथ-साथ आपको संपूर्ण महत्वपूर्ण क्वेश्चंस पढ़ने का मौका भी मिलेगा जिससे आप रिवीजन कर सकते हैं अगर आप ऐसा करते हैं और ऑनलाइन टेस्ट Prakash ke Apvartan ka Objective Question को शुरू से लेकर आखिरी तक देते हैं तो आप अपने आगामी बोर्ड परीक्षा 2026 में काफी अच्छे मार्क्स से उत्तीर्ण हो पाएंगे
Prakash ke Apvartan ka Objective Question : Prakash ka apvartan objective question in hindi pdf
1. किसी बिम्ब का वास्तविक प्रतिबिम्ब समान आकार का प्राप्त करने हेतु बिम्ब को उत्तल लेंस के सामने कहाँ रखा जाता है? [2012A]
(A) फोकस पर
(B) वक्रता केंद्र पर
(C) अनंत पर
(D) प्रकाशीय केंद्र पर
2. एक उत्तल लेंस होता है- [2013C]
(A) सभी जगह समान मोटाई का
(B) बीच की अपेक्षा किनारों पर मोटा
(C) किनारों की अपेक्षा बीच में मोटा
(D) इनमें से कोई नहीं
3. एक अवतल लेंस होता है-
(A) सभी जगह समान मोटाई का
(B) बीच की अपेक्षा किनारों पर मोटा
(C) किनारों की अपेक्षा बीच में मोटा
(D) इनमें से कोई नहीं
4. निर्वात में प्रकाश की चाल क्या होती है? [2017A1]
(A) 3 x 108 m/s
(B) 3 x 10 cm/s
(C) 3 x 108 km/s
(D) इनमें से कोई नहीं
5. कौन-सा लेंस अपसारी लेंस भी कहलाता है? [2023AI, 2018A1]
(A) अवतल लेंस
(B) उत्तल लेंस
(C) अवतल एवं उत्तल लेंस दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
6. कौन-सा लेंस अभिसारी लेंस भी कहलाता है? [2023AI, 2018A1]
(A) अवतल लेंस
(B) उत्तल लेंस
(C) अवतल एवं उत्तल लेंस दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
7. निम्न में से किस माध्यम में प्रकाश की चाल अधिकतम होती है?
(A) हवा
(B) निर्वात
(C) शीशा
(D) हीरा
8. निम्न में से किस माध्यम में प्रकाश की चाल अधिकतम होती है? [2019AII]
(A) हवा
(B) जल
(C) शीशा
(D) हीरा
9. निम्नलिखित में से किसका अपवर्तनांक सबसे अधिक होता है? [2020AI]
(A) वायु
(B) बर्फ
(C) काँच
(D) हीरा
10. निम्नलिखित में से कौन लेंस का आवर्द्धन (m) होता है? [2020A1]
(A) u/v
(B) uv
(C) u + v
(D) v/u
11. वायु में प्रकाश की चाल निर्वात की अपेक्षा होती है- [2021AI,2025AI]
(A) कम
(B) ज्यादा
(C) समान
(D) इनमें से कोई नहीं
Prakash ke Apvartan ka Objective Question : प्रकाश का ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन PDF Download
12. प्रकाश की चाल विभिन्न माध्यमों में- [2021AI]
(A) समान होता है
(B) भिन्न भिन्न होती है
(C) (A) और (B) दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
13. तालाब का जल कम गहरा दिखाई देने का कारण है. [2021AII]
(A) परावर्तन
(B) विवर्तन
(C) अपवर्तन
(D) ध्रुवन
14. लेंस के मुख्य फोकस की संख्या कितनी होती है? [2017AI, 2021AI]
(A) दो
(B) एक
(C) तीन
(D) इनमें से कोई नहीं
15. निम्न में से कौन-सा पदार्थ लेंस बनाने के लिए प्रयुक्त नहीं किया जा सकता है? [2012A, 2017C, 2021AII]
(A) जल
(B) काँच
(C) प्लास्टिक
(D) मिट्टी
16. किसी बिन्दु-वस्तु से निकलकर किरणें किसी लेंस से अपवर्तित होकर जिस बिन्दु पर मिलती हैं, उसे कहते हैं [2022A1]
(A) वक्रता केंद्र
(B) प्रतिबिम्ब बिन्दु
(C) फोक से
(D) प्रकाश केंद्र
17. फोटोग्राफी कैमरा का अभिदृश्यक होता है [2022AI]
(A) अवतल दर्पण
(B) अवतल लेंस
(C) उत्तल लेंस
(D) उत्तल दर्पण
18. शब्दकोष के छोटे अक्षरों को पढ़ने के लिए किस लेंस का उपयोग करना पसंद करेंगे? [2018A1, 2022A1]
(A) 50 cm फोकस दूरी का उत्तल लेंस
(B) 50 cm फोकस दूरी का अवतल लेंस
(C) 5 cm फोकस दूरी का उत्तल लेंस
(D) 5 cm फोकस दूरी का अवतल लेंस
19. प्रकाश का चाल न्यूनतम होता है [2022A11]
(A) निर्वात में
(B) जल में
(C) वायु में
(D) काँच में
20. निम्न में कौन लेंस की क्षमता का मात्रक है? [2024A1, 2020AII, 2022AII]
(A) जूल
(B) वाट
(C) डायोप्टर
(D) अर्ग
Prakash ke Apvartan ka Objective Question : प्रकाश का अपवर्तन Class 10 objectives
21. किसी लेंस द्वारा उत्पन्न आवर्धन का SI मात्रक क्या है? [2019AII, 2021A1, 2022AII)
(A) मीटर
(B) सेमी
(C) मिलीमीटर
(D) मात्रक विहिन
22. किसी माध्यम के अपवर्तनांक (µ) का मान होता है- [2011AI, 2015AII, 2021AII, 2023AI]
(A) sinr/sini
(B) sini/sinr
(C) sini x sinr
(D) sini + sinr
23. प्रकाश के अपवर्तन के कितने नियम हैं? [2023AI,2016AI,2021AI]
(A) 1
(B) 2
(C) 3
(D) 4
24. लेंस की क्षमता का S.I. मात्रक क्या है?
[2016A1,2021A11, 2023AI]
(A) cm-¹
(B) m
(C) cm
(D) डायोप्टर
25. हीरे का अपवर्तनांक कितना है? [2023AI]
(A) 1.42
(B) 1.32
(C) 2.24
(D) 2.42
26. निम्न में से किस लेंस की फोकस दूरी धनात्मक होती है? [2019A1, 2022A11, 2023All]
(A) अवतल लेंस
(B) उत्तल लेंस
(C) समतल लेंस
(D) इनमें से कोई नहीं
27. निम्न में से किस लेंस की फोकस दूरी ऋणात्मक होती है? [2019A1, 2022A11, 2023All]
(A) अवतल लेंस
(B) उत्तल लेंस
(C) समतल लेंस
(D) इनमें से कोई नहीं
28. विरल माध्यम से सघन माध्यम में जाती हुई किरण मुड़ जाती है [2024A11, 2023AII]
(A) अभिलंब की ओर
(B) अभिलंब से दूर
(C) अभिलंब के साथ संपात
(D) इनमें से कोई नहीं
29. सघन माध्यम से विरल माध्यम में जाती हुई किरण मुड़ जाती है [2024A11, 2023AII]
(A) अभिलंब की ओर
(B) अभिलंब से दूर
(C) अभिलंब के साथ संपाती
(D) इनमें से कोई नहीं
30. चिह्नों की निर्देशांक परिपाटी में धनात्मक फोकस दूरी होती है (2023A11]
(A) उत्तल लेंस की
(B) उत्तल दर्पण की
(C) अवतल दर्पण की
(D) (A) और (B) दोनों
31. सघन माध्यम से विरल माध्यम में गमन करने पर आपतन कोण अपवर्तन कोण (r) में क्या संबंध होता है? [2023AII]
(A) i>r
(B) i=r
(C) r > i
(D) r=i=0
32. निर्देशांक चिह्न परिपाटी में सभी दूरियाँ मापी जाती हैं [2023AII]
(A) वक्रता केंद्र से
(B) ध्रुव से
(C) फोकस से
(D) इनमें से कोई नहीं
33. काँच की एक समांतर पट्टिका पर श्वेत किरण तिरछी आपतित होती है। निम्नांकित में कौन प्रथम अपवर्तन के साथ घटित होगा? [2024A1]
(A) विचलन
(B) पूर्ण परावर्तन
(C) वर्ण-विक्षेपण
(D) इनमें से सभी
34. वायु का निरपेक्ष अपवर्तनांक वास्तव में होता है [2024A1]
(A) 1 से कम
(B) 1 से अधिक
(C) 1 के बराबर
(D) 0 के बराबर
Prakash ke Apvartan ka Objective Question : प्रकाश का परावर्तन ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन PDF Download
35. प्रकाश की किरण को मोड़ने की क्षमता को कहते हैं [2024A1]
(A) लेंस की क्षमता
(B) लेंस की क्षमता का व्युत्क्रम
(C) लेंस की समंजन क्षमता
(D) इनमें से कोई नहीं
36. वायु में अभिसारी लेंस है [2024AII]
(A) काँच का अवतल लेंस
(B) काँच का समतलावतल लेंस
(C) काँच का उत्तल लेंस
(D) इनमें से कोई नही
37. निम्नलिखित में किसका अपवर्तनांक सबसे कम होता है? [2024All]
(A) तारपीन
(B) बेंजीन
(C) पानी
(D) किरोसीन
38. लेंस की फोकस दूरी f एवं क्षमता P हो, तो [2025AI]
(A) f÷P = 0.5
(B) fx P = 1
(C) P÷f=1
(D) P÷f=2
39. निम्न में से आवर्धक शीशा (मैग्नीफाइंग ग्लास) कौन है? [2025AII]
(A) अवतल दर्पण
(B) अवतल लेंस
(C) उत्तल लेंस
(D) इनमें से कोई नहीं
40. कौन-सी लेंस में वास्तविक एवं आभासी दोनों प्रकार के प्रतिबिंब बन सकते हैं? [2025AII]
(A) उत्तल लेंस
(B) अवतल लेंस
(C) (A) और (B) दोनों
(D) इनमें से कोई न
41. काँच और हवा में कौन सघन माध्यम है ?
(A)कांच
(B) जल
(C)हवा
(D) इनमे से कोई नही
42. पानी का अपवर्तनांक कितना होता है ?
(9)1.44
(B)1.33
(C) 1.50
(D) 1.71
43. पानी से भरी हुई बाल्टी में रखा हुआ छड मुडा हुआ प्रतीत होता है किसके कारण ?
(A) प्रकाश का अपवर्तन
(B)प्रकाश का परावर्तन
(C) प्रकाश का प्रकीर्णन
(D) प्रकाश का विवर्तन
44. बाल्टी में रखा हुआ सिक्का ऊपर उठा हुआ प्रतीत होता है क्यों ?
(A)प्रकाश का अपवर्तन
(B) प्रकाश का परावर्तन
(C) प्रकाश का प्रकीर्णन
(D) प्रकाश का विवर्तन
45. प्रिज्म का अपवर्तन कोण कितने डिग्री का होता है ?
(A) 30०
(B)60०
(C) 45०
(D) 90०
Prakash ke Apvartan ka Objective Question
46. लेंस में कहा से प्रकाश बिना मुड़े सीधे निर्गत हो जाती है
(A)ध्रुव
(B)प्रकाशीय केंद्र
(C) फोकस
(D) वक्रता केंद्र
47. किस प्रतिबिम्ब को पर्दे पे उतरा जा सकता है
(Aवास्तविक प्रतिबिम्ब
(B)काल्पनिक प्रतिबिम्ब
(C) दोनों को
(D) इनमे से लोई नहीं
48. उत्तल लेंस का फोकस कैसी होती है ?
(A)धनात्मक
(B)ऋणात्मक
(C) दोनों
(D) इनमे से कोए नहीं
49. किस प्रतिबिम्ब को पर्दे पर नहीं उतरा जा सकता है ?
(A)वास्तविक प्रतिबिम्ब
(B)काल्पनिक प्रतिबिम्ब
(C) दोनों को
(D) इनमे से लोई नहीं
50. प्रतिबिम्ब के उचाई तथा वस्तु के उचाई के अनुपात को क्या कहते है ?
(A)फोकस
(B)ध्रुव
(C) आवर्धन
(D) वक्रता केंद्र
51. प्रकाश के अपवर्तन के दुसरे नियम को क्या कहते है ?
(A)न्यूटन के नियम
(B)स्नेल का नियम
(C)परवर्तन के नियम
(D) मंडल के नियम
52. वास्तविक प्रतिबिम्ब कैसा होता है ?
(A)उल्टा
(B)सीधा
(C) उल्टा सीधा दोनों
(D) इनमे से कोई नहीं
53. काल्पनिक प्रतिबिम्ब कैसा होता है ?
(A) उल्टा
(B)सीधा
(C) उल्टा सीधा दोनों
(D) इनमे से कोई नहीं
54. अगर किसी अवतल दर्पण का फोकस दुरी F तथा वक्रता त्रिज्या R हो तो
(A) F=R/2
(B) F=3R/2
(C) F=2R
(D) F=3R
55. लेंस सूत्र क्या होता है ?
(A) 1/v+1/u=1/f
(B) 1/f=1/v-1/u
(C) – 1/v+1/u=1/f
(D) 1/v-1/u=-1/f
56. टिंडल प्रभाव प्रकाश के कौन सी परिघटन को दर्शाता है
(A) प्रकाश का परावर्तन
(B)प्रकाश का अपवर्तन
(C) प्रकाश का विवर्तन
(D) प्रकाश का प्रकीर्णन
हमारा Youtube चैनल | LINK ![]() |
हमारा टेलीग्राम ग्रुप | JOIN ![]() |
हमारा Whatsapp ग्रुप | JOIN ![]() |